Rangoli
Diwali is never complete without a rangoli. The colourful piece of art
adds a festive flair. The tradition of making rangoli designs started
centuries ago and over the years the art has seen a transformation.
दीपावली के मौके पर हम अपने घरों को तरह-तरह से सजाते हैं. कुछ लोग पूरे घर
को दीयों से रोशन करते हैं तो कुछ इलेक्ट्रिक लाइट्स से. पर जब तक घर को
रंगोली से नहीं सजाया जाए कुछ अधूरापन नजर आता है.
रंगोली आप के घर, कंपनी, मंदिर आदि की खूबसूरती में चार-चांद लगा सकते हैं
आप चाहें तो चावल की रंगोली भी बना सकते हैं, ये परंपरागत शैली है. चावल को
हल्दी और सिंदूर की मदद से पीले और लाल रंग में रंग लें.
बीच में एक बड़ा
दीया रखकर उसके चारों ओर चावल को एक एक डिजाइन में रखकर सुंदर रंगोली तैयार
की जा सकती है.
रंग, फूल, रंगदार चीज़ें और कई बार तो जलते हुए दिये की मदद से घर की
दीवारों या फिर ज़मीन पर सुंदर आकृतियां बनाई जाती हैं।
वर्षों से भारत में
त्यौहारों पर रंगोली बनाने का रिवाज़ चला आ रहा है।
Comments
Post a Comment